हैदराबाद, 23 सितम्बर (आईएएनएस)। तेलंगाना के कई भागों में भारी बारिश की वजह से शुक्रवार को तीन लोगों की मौत हो गई।
एक अधिकारी के मुताबिक, सभी मौतें मेडक जिले में हुई हैं, जहां गुरुवार रात से बारिश हो रही है। मेडक शहर में एक 35 वर्षीय महिला और उसकी सात साल की लड़की की मौत घर ढहने से हो गई।
एक दूसरी घटना में मुबारकपुर गांव में घर ढहने से एक 65 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई। तीन अन्य लोग दो अलग घटनाओं में घायल हो गए।
अधिकारियों ने भारी बारिश को देखते हुए मेडक, नालगोंडा और वारंगल जिलों में विद्यालयों में दो दिनों की छुट्टी कर दी है।
हैदराबाद, निजामाबाद, करीमनगर और आदिलाबाद जिलों में भी भारी बारिश हुई है।
इन जिलों में झीलें और अन्य जल स्रोत और निचले इलाके पानी से पूरी तरह भर गए हैं। तेलंगाना के कुछ हिस्सों में सड़कों पर पानी भरने से वाहनों के आवागमन में भी दिक्कतें हो रहीं हैं।
हैदराबाद-निजामाबाद मार्ग पर पानी जमा होने से लंबे समय तक यातायात जाम रहा।
मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने अधिकारियों से अगले दो दिनों में ज्यादा बारिश को लेकर सतर्क रहने को कहा है।
दिल्ली में मौजूद राव ने शुक्रवार को स्थिति की समीक्षा कर मुख्य सचिव राजीव शर्मा को भारी बारिश से होने वाले नुकसान की एक रिपोर्ट बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने कई जगहों पर टंकियों के टूटने और सड़कों और पुलों के नुकसान होने की बात कही है।
उन्होंने जिला कलेक्टरों को नुकसान का आकलन करने को कहा है। मुख्यमंत्री ने केंद्र से राहत अभियान में सहयोग देने का अनुरोध किया है।