हैदराबाद, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)। तेलंगाना में चार विभिन्न दुर्घटनाओं में शनिवार को नौ बच्चों सहित कुल 10 लोग डूब गए।
हैदराबाद, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)। तेलंगाना में चार विभिन्न दुर्घटनाओं में शनिवार को नौ बच्चों सहित कुल 10 लोग डूब गए।
पुलिस ने कहा कि एक मां और उसके पांच बच्चे निजामाबाद जिले में शनिवार को उस समय डूब गए, जब उनकी कार एक नदी में बह गई।
कार चालक और उसमें सवार एक अन्य व्यक्ति को पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बचा लिया।
यह घटना निजामाबाद जिले में कारेनगाम के पास पिल्लीवागू में घटी, जब कार नदी पार कर रही थी।
बचावकर्मियों ने राजमणि 40 और उसके बच्चों के शव निकाल लिए हैं। बच्चों की उम्र सात वर्ष से कम थी। दो वर्षीय जुड़वा और 10 माह का एक बच्चा भी मृतकों में शामिल थे।
घटना उस समय घटी, जब महिला और बच्चे इसी जिले के पितलाम में स्थित अस्पताल जा रहे थे।
एक अन्य घटना हैदराबाद के पास रंगारेड्डी जिले के कांदलाकोया में घटी, जहां दो बच्चे एक गड्ढे में डूब गए।
यह दुर्घटना उस समय घटी, जब बच्चे खेलते समय गड्ढे में गिर गए। यह गड्ढा इलाके में सड़क निर्माण कार्य के सिलसिले में खोदा गया था और बारिश के कारण उसमें पानी भरा हुआ था।
इसी तरह की एक अन्य घटना में आदिलाबाद जिले में दो बच्चे एक गड्ढे में गिरकर मर गए। यह गड्ढा लाल मिट्टी के लिए खोदा गया था और इसमें बारिश का पानी भरा हुआ था।