Sunday , 5 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » त्रिकोणीय श्रृंखला : इंगलैंड ने टॉस जीता, भारत को बल्लेबाजी का आमंत्रण

त्रिकोणीय श्रृंखला : इंगलैंड ने टॉस जीता, भारत को बल्लेबाजी का आमंत्रण

पर्थ, 30 जनवरी (आईएएनएस)। इंगलैंड क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को वाका मैदान पर जारी त्रिकोणीय श्रृंखला के अंतिम राउंड रोबिन लीग मुकाबले में टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया है।

इंगलैंड की टीम अपरिवर्तित है, जबकि भारत की टीम बदलाव के साथ मैदान में उतरी है। गेंदबाज इशांत शर्मा की जगह मोहित शर्मा को मौका दिया गया है।

तीन देशों की इस श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया पहले ही फाइनल में पहुंच चुका है। भारत को फाइनल में पहुंचने के लिए यह मैच हर हाल में जीतना होगा। भारत की हार, टाई या फिर मैच रद्द होने की स्थिति में इंगलैंड फाइनल में पहुंच जाएगा।

टीमें –

भारत : महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, शिखर धवन, विराट कोहली, अंबाती रायडू, सुरेश रैना, स्टुअर्ट बिन्नी, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, मोहम्मद समी, मोहित शर्मा।

इंग्लैंड : इयान मोर्गन (कप्तान), इयान बेल, मोइन अली, जेम्स टेलर, जोए रूट, जोश बटलर (विकेटकीपर), रवि बोपारा, क्रिस वोक्स, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन, स्टीवन फिन।

त्रिकोणीय श्रृंखला : इंगलैंड ने टॉस जीता, भारत को बल्लेबाजी का आमंत्रण Reviewed by on . पर्थ, 30 जनवरी (आईएएनएस)। इंगलैंड क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को वाका मैदान पर जारी त्रिकोणीय श्रृंखला के अंतिम राउंड रोबिन लीग मुकाबले में टॉस जीतकर भारत को पहले ब पर्थ, 30 जनवरी (आईएएनएस)। इंगलैंड क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को वाका मैदान पर जारी त्रिकोणीय श्रृंखला के अंतिम राउंड रोबिन लीग मुकाबले में टॉस जीतकर भारत को पहले ब Rating:
scroll to top