अगरतला, 21 जून (आईएएनएस)। सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सहयोगी इंडीजिनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (आईपीएफटी) अलग राज्य की अपनी मांग को लेकर 23 अगस्त को पूरे राज्य में प्रदर्शन करेगी।
पार्टी नेता ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
आईपीएफटी के उपाध्यक्ष अनंत देबबर्मा ने यहां मीडिया से कहा, “हम अलग राज्य और नागरिकता (अधिनियम) बिल 2016 को वापस लेने की अपनी मांगों के समर्थन में 23 अगस्त को पूरे त्रिपुरा में धरना-प्रदर्शन करेंगे।”
उन्होंने कहा, “हम अपनी दो महत्वपूर्ण मांगों को मनवाने के लिए लगातार अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे।”
आईपीएफटी 2009 से ही अलग राज्य की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रही है। जबकि सत्तारूढ़ भाजपा, माकपा और कांग्रेस और यहां तक की इडीजिनस नेशनलिस्ट पार्टी ऑफ त्रिपुरा समेत अधिकतर राजनीतिक पार्टियों ने आईपीएफटी की मांग को खारिज किया है और कहा है कि छोटे राज्य का बंटवारा करना व्यावहारिक नहीं है।
आईपीएफटी ने 18 फरवरी को हुए विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा के साथ गठबंधन किया था और 60 सदस्यीय विधानसभा में कुल आठ सीट जीती थी।
आईपीएफटी के अध्यक्ष नरेंद्र चंद्र देबबर्मा और महासचिव मेवार कुमार जमातिया त्रिपुरा के नौ सदस्यीय मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री है।