अगरतला, 30 अगस्त (आईएएनएस)। त्रिपुरा में प्रतिबंधित नेशनल लिबरेशन फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (एनएलएफटी) ने दो व्यक्तियों का अपहरण कर लिया है और उन्हें लेकर बांग्लादेश चले गए हैं।
अगरतला, 30 अगस्त (आईएएनएस)। त्रिपुरा में प्रतिबंधित नेशनल लिबरेशन फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (एनएलएफटी) ने दो व्यक्तियों का अपहरण कर लिया है और उन्हें लेकर बांग्लादेश चले गए हैं।
धलाई के पुलिस प्रमुख बिजॉय देबबर्मा ने आईएएनएस से कहा कि यह घटना उस समय घटी, जब जनजाति समुदाय के तीन व्यक्ति धलाई जिले के माल्दाकुमार पारा गांव में एक जंगल में शनिवार को बंबू जमा कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि शनिवार रात अपहर्ताओं ने धनंजय त्रिपुरा को रिहा कर दिया, लेकिन उसके अन्य दो साथियों -शांतिजय त्रिपुरा और मनोजय त्रिपुरा को बंधक बनाए रखा।
देबबर्मा ने कहा कि सीमा सुरक्षा बल ने बार्डर गार्ड बांग्लादेश से कहा है कि ग्रामीणों को मुक्त कराने के लिए समुचित कदम उठाए।
वर्ष 1997 में प्रतिबंधित एनएलएफटी त्रिपुरा को भारत से अलग कराना चाहता है।
इस संगठन के अधिकांश कार्यकर्ता बांग्लादेश में पनाह लिए हुए हैं। केंद्र सरकार और त्रिपुरा सरकार के साथ इस संगठन की दो चक्र की बातचीत हो चुकी है।