Friday , 17 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » थाईलैंड की पूर्व प्रधानमंत्री अदालत में पेश हुईं

थाईलैंड की पूर्व प्रधानमंत्री अदालत में पेश हुईं

बैंकाक, 22 अप्रैल (आईएएनएस)। थाईलैंड की पूर्व प्रधानमंत्री यिंगलक शिनावात्रा शुक्रवार को भ्रष्टाचार के एक मामले में अदालत में पेश हुईं। यह मामला उनकी सरकार की विवादास्पद चावल योजना को लेकर उन पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों से संबंधित है।

बैंकाक, 22 अप्रैल (आईएएनएस)। थाईलैंड की पूर्व प्रधानमंत्री यिंगलक शिनावात्रा शुक्रवार को भ्रष्टाचार के एक मामले में अदालत में पेश हुईं। यह मामला उनकी सरकार की विवादास्पद चावल योजना को लेकर उन पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों से संबंधित है।

समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, शिनावात्रा ने जब राजनीतिक पदाधिकारियों के लिए निर्धारित सर्वोच्च न्यायालय की अपराध शाखा से प्रस्थान किया तो उनके समर्थकों ने उन्हें फूल भेंट किए। शिनावात्रा मुस्कराईं और उन्होंने पारंपरिक तरीके से दोनों हाथ जोड़कर समर्थकों का अभिवादन किया।

पूर्व प्रधानमंत्री शिनावात्रा का मई 2014 में मौजूदा सैन्य सरकार ने तख्तापलट कर दिया था। उनपर चावल सब्सिडी योजना के साथ लापरवाही बरतने का आरोप है। इसके कारण राज्य को 500 अरब बहत (14.1 अरब डॉलर) का नुकसान हुआ था।

वर्ष 2011 के चुनाव अभियान के दौरान शिनावात्रा की फेयु थाई पार्टी का एक प्रमुख चुनावी वादा था, और विपक्ष के लिए एक प्रमुख चर्चा का मुद्दा। विपक्ष ने इस योजना के संबंध में सरकार पर कुप्रबंधन और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है।

योजना के तहत सरकार ने किसानों से अधिक कीमत पर चावल खरीदे थे, जो विश्व बाजार मूल्य से 50 प्रतिशत अधिक था।

बाजार मूल्य में उतार-चढ़ाव और भंडार के कुप्रबंधन के कारण भारी नुकसान हुआ और अधिकांश चावल सड़ गया।

थाईलैंड की पूर्व प्रधानमंत्री अदालत में पेश हुईं Reviewed by on . बैंकाक, 22 अप्रैल (आईएएनएस)। थाईलैंड की पूर्व प्रधानमंत्री यिंगलक शिनावात्रा शुक्रवार को भ्रष्टाचार के एक मामले में अदालत में पेश हुईं। यह मामला उनकी सरकार की व बैंकाक, 22 अप्रैल (आईएएनएस)। थाईलैंड की पूर्व प्रधानमंत्री यिंगलक शिनावात्रा शुक्रवार को भ्रष्टाचार के एक मामले में अदालत में पेश हुईं। यह मामला उनकी सरकार की व Rating:
scroll to top