थाई मीडिया ‘खाओसोद’ के मुताबिक, रोग नियंत्रण विभाग के सलाहकार प्रसर्त थोंगकारोएन ने संवाददाताओं को बताया, “हमने तीन शिशुओं को माइक्रोसेफेली के साथ पैदा हुआ पाया है और दो मामालों का कारण जीका है।”
उन्होंने बताया कि तीसरे शिशु के बारे में अभी वायरस का पता नहीं चला है और एक अजन्मे बच्चे में भी माइक्रोसेफेली होने का संदिग्ध मामला सामने आया है।
एक टीम को अजन्मे बच्चे की मां की देखभाल और उसे जीका के संक्रमण से बचाने के लिए हर संभव कोशिश करने का निर्देश दिया गया है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे दक्षिण-पूर्व एशिया में जीका से संबंधित माइक्रोसेफेली का पहला मामला बताया है।