Saturday , 18 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » थाई होटलों की सूखा से निपटने की तैयारी शुरू

थाई होटलों की सूखा से निपटने की तैयारी शुरू

बैंकॉक, 18 मार्च (आईएएनएस)। थाईलैंड के पर्यटन गंतव्यों के होटलों ने इस साल भीषण सूखे से निपटने की तैयारी शुरू कर दी है। यह बात शुक्रवार को एक मीडिया रिपोर्ट में कही गई।

समाचार पत्र बैंकॉक पोस्ट के मुताबिक, इस साल के सूखे के गत एक दशक में भीषणतम होने की चेतावनी जारी होने के बाद थाई होटल्स एसोसिएशन (टीएचए) के सदस्य जल-संरक्षण अभियान चलाने में जुट गए हैं।

एसोसिएशन अध्यक्ष सुरापोंग टेकारुविचिट ने कहा, “हमने सदस्य होटलों से जल संरक्षण में मदद करने के लिए कहा है।”

कई बड़े होटलों के पास उनका अपना जलाशय है और कई अन्य ने पानी खरीद लिया है।

टीएचए के मुताबिक देश के प्रमुख पर्यटन गंतव्य फुकेट के होटलों के पास जून तक के लिए पानी सुरक्षित है।

लोक कल्याण विभाग के मुताबिक होटल के एक ग्राहक आम तौर पर रोजाना 350 लीटर पानी खपत करता है और एक आम आदमी रोजाना 180-200 लीटर पानी खपत करता है।

देश में यह चेतावनी जारी की गई है कि कई प्रांतों में इस गर्मी में घरेलू उपयोग के लिए भी पानी नहीं रहेंगे।

थाई होटलों की सूखा से निपटने की तैयारी शुरू Reviewed by on . बैंकॉक, 18 मार्च (आईएएनएस)। थाईलैंड के पर्यटन गंतव्यों के होटलों ने इस साल भीषण सूखे से निपटने की तैयारी शुरू कर दी है। यह बात शुक्रवार को एक मीडिया रिपोर्ट में बैंकॉक, 18 मार्च (आईएएनएस)। थाईलैंड के पर्यटन गंतव्यों के होटलों ने इस साल भीषण सूखे से निपटने की तैयारी शुरू कर दी है। यह बात शुक्रवार को एक मीडिया रिपोर्ट में Rating:
scroll to top