नई दिल्ली, 10 दिसंबर (आईएएनएस)। थिंकसेल लर्निग सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड (पहले गेटफोरम एडुकेशनल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड) ने प्रमुख ईलर्निग कंपनी इनैबिलॉन लर्निग प्राइवेट लिमिटेड का अधिग्रहण कर लिया है। इनैबिलॉन टेस्टफंडाडॉटकॉम के माध्यम से टेस्टप्रेप (परीक्षा की तैयारी) पैकेज पेश करती है। यह जानकारी यहां गुरुवार को जारी एक बयान में दी गई।
टेस्टफंडाडॉटकॉम मुख्यत: एमबीए और बैंक परीक्षा की तैयारी के लिए ऑनलाइन एप्टिट्यूड टेस्ट की देश की अग्रणी कंपनी है।
बयान के मुताबिक, इसी महीने थिंकसेल ने एक अन्य ब्रांड ‘युक्ति’ का भी अधिग्रहण किया है, जिसका मकसद 8-12 विज्ञान प्रभाग (साइंस डिविजन) शुरू करना है। यह मूलत: 12वीं की बोर्ड परीक्षा और इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं पर केंद्रित है।
बयान में कहा गया है, “थिंकसेल अधिग्रहण एवं कारोबारी विविधता लाने पर अगले 2 वर्षो में 30 करोड़ का निवेश करेगी।”
थिंकसेल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक मोहित गोयल ने कहा, “टेस्टफंडाडॉटकॉम का अधिग्रहण हमारे लिए एक रणनीतिक कदम है। इसके ठोस तकनीकी प्लेटफार्म का उपयोग कर हम अपने मैजूदा प्रभागों के लिए ऑनलाइन क्षेत्र में तालमेल स्थापित करंेगे और इसे अधिक व्यापक बनाएंगे।”
अगस्त 2014 में एक प्राइवेट इक्वीटी कंपनी एएसके प्रावी कैपिटल ने थिंकसेल में अधिकांश हिस्सेदारी खरीद ली थी।