चेन्नई, 8 अक्टूबर (आईएएनएस)। अभिनेत्री अक्षरा हासन को विशाल अभिनीत आगामी तमिल फिल्म ‘थुप्परिवलन’ में देखा जाएगा।
विशाल ने अपने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी।
अपने ट्वीट में विशाल ने लिखा, “हमारी ‘थुप्परिवलन’ फिल्म की स्टार कास्ट में नए सदस्य के शामिल होने की घोषणा कर खुशी हो रही है। अक्षरा का स्वागत है।”
मिश्किन निर्देशित फिल्म ‘थुप्परिवालन’ एक रोमांचक फिल्म है, जिसमें विशाल को जासूस की भूमिका में देखा जाएगा।
इस फिल्म में विशाल के अलावा राकुल प्रीत सिंह और प्रसन्ना भी मुख्य भूमिका में हैं। हाल ही में इसकी शूटिंग शुरू हुई है।
विशाल इस फिल्म के निर्माता भी हैं। फिल्म में संगीत आरोल कोरेली का होगा।
पिछली बार आर.बाल्की की फिल्म ‘शमिताभ’ में नजर आईं अक्षरा को अजीत की आगामी तेलुगू फिल्म में भी देखा जाएगा। इसका नाम अभी तक तय नहीं हुआ है।