न्यूयॉर्क, 26 नवंबर (आईएएनएस)। हॉलीवुड के स्टार अभिनेता ब्रैड पिट ‘थैंक्सगिविंग डे के अवसर पर गुरुवार को पत्नी एंजेलीना जॉली और अपने बच्चों का धन्यवाद व्यक्त करने के लिए खाना पकाएंगे।
गौरतलब है कि प्रत्येक वर्ष नवंबर के चौथे गुरुवार को कृतज्ञता व्यक्त करने के दिन के रूप में थैंक्सगिविंग डे मनाया जाता है और अमेरिका में यह सार्वजनिक अवकाश का दिन होता है।
वेबसाइट ‘पीपुल डॉट कॉम’ की रिपोर्ट के मुताबिक, पिट ने कहा कि वह थैंक्सगिविंग डे का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और इस छुट्टी पर अपनी पत्नी एंजेलिना जोली और अपने छह बच्चों के लिए खाना पकाएंगे।
पत्रिका ‘एक्स्ट्रा’ के मुताबिक पिट ने चुटकी लेते हुए कहा, “मैं यह करूंगा। शायद मैं थोड़ा ठीक से न कर पाऊं। आखिर हमारा ‘थैंक्सगिविंग’ है।”