नई दिल्ली, 14 अक्टूबर (आईएएनएस)। देश की थोक महंगाई दर सितंबर में इसके पहले के महीने के मुकाबले घटी है।
आधिकारिक आकंड़ों के मुताबिक, थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित देश की वार्षिक महंगाई दर सितंबर में 3.57 फीसदी दर्ज की गई, जबकि अगस्त में यह 3.74 फीसदी थी।
हालांकि, पिछले साल की समान अवधि में यह थोक महंगाई दर नकारात्मक 4.59 फीसदी रही थी।
गौरतलब है कि देश की थोक महंगाई दर में लगातार 17 महीनों की गिरावट के बाद यह अप्रैल में पहली बार बढ़ी थी। मौजूदा वित्त वर्ष में सितंबर तक देश की सामूहिक थोक महंगाई दर 4.28 फीसदी बढ़ी है।
खाद्य वस्तुओं की महंगाई दर पिछले महीने सालाना आधार पर 5.75 फीसदी बढ़ी है, जबकि अगस्त में यह दर 8.23 फीसदी थी।