Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » थोक महंगाई दर नकारात्मक 2.65 फीसदी

थोक महंगाई दर नकारात्मक 2.65 फीसदी

नई दिल्ली, 14 मई (आईएएनएस)। देश की थोक महंगाई दर अप्रैल में नकारात्मक 2.65 फीसदी रही, जो मार्च में नकारात्मक 2.33 फीसदी थी। यह जानकारी गुरुवार को जारी सरकारी आंकड़ों से मिली।

थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) पर आधारित महंगाई दर अप्रैल 2014 में 5.5 फीसदी थी।

उपभोक्ता महंगाई दर भी अप्रैल में घटकर 4.87 फीसदी दर्ज की गई।

वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, थोक महंगाई दर में इस गिरावट का प्रमुख कारण खनिजों की कीमतों में 28.65 फीसदी गिरावट और ईंधन कीमतों में 13.03 फीसदी गिरावट है।

खाद्य सूचकांक के अंतर्गत आलू इस दौरान 41.14 फीसदी सस्ता हुआ। इसी तरह सब्जियां 1.32 फीसदी सस्ती हुईं और चावल 0.04 फीसदी सस्ता हुआ।

इस बीच प्याज 29.97 फीसदी महंगा हो गया। इसी तरह दाल 15.38 फीसदी, फल 14.22 फीसदी और दूध 7.42 फीसदी महंगा हो गया। इनकी वजह से खाद्य महंगाई दर अप्रैल में 5.73 फीसदी रही।

अंतर्राष्ट्रीय कच्चे तेल मूल्य में गिरावट के कारण डीजल इस बीच 14.39 फीसदी सस्ता हो गया। इसी तरह पेट्रोल 18.44 फीसदी तथा रसोई गैस 6.06 फीसदी सस्ता हुए।

विनिर्मित वस्तुओं के सूचकांक में भी अप्रैल में 0.52 फीसदी गिरावट दर्ज की गई।

थोक महंगाई दर नकारात्मक 2.65 फीसदी Reviewed by on . नई दिल्ली, 14 मई (आईएएनएस)। देश की थोक महंगाई दर अप्रैल में नकारात्मक 2.65 फीसदी रही, जो मार्च में नकारात्मक 2.33 फीसदी थी। यह जानकारी गुरुवार को जारी सरकारी आं नई दिल्ली, 14 मई (आईएएनएस)। देश की थोक महंगाई दर अप्रैल में नकारात्मक 2.65 फीसदी रही, जो मार्च में नकारात्मक 2.33 फीसदी थी। यह जानकारी गुरुवार को जारी सरकारी आं Rating:
scroll to top