अस्पताल सूत्रों ने मंगलवार को पुष्टि की कि 52 वर्षीया मारिया कॉर्शमारोस शार्क के काटने से ही घायल हुईं। उन्होंने यह भी बताया कि कम से एक और सप्ताह तक मारिया को अस्पताल में ही रहना होगा और उसके बाद ही वे इस बारे में कुछ बता पाएंगे कि शार्क के हमले में घायल महिला का दूसरा हाथ पूरी तरह काम कर पाएगा या नहीं।
न्यूपोर्ट बीच की प्रवक्ता ने बताया कि महिला रविवार को शाम 4.15 बजे न्यूपोर्ट बीच पर खून से लथपथ मिली थीं, जिसके बाद वहां गश्त कर रहे सुरक्षा गार्ड उन्हें अस्पताल ले गए।
ऑरेंज काउंटी ग्लोबल मेडिकल सेंटर के निदेशक डॉक्टर फिलिप रॉटर ने बताया कि शार्क के हमले में मारिया बुरी तरह घायल हो गईं। उनका दाहिना हिस्सा अधिक जख्मी है।
अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि मारिया तट से 150 यार्ड (करीब 137 मीटर) दूर तैराकी कर रही थीं, जब शार्क ने उन पर हमला किया।