Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 दक्षिणी सूडानी किशोरी की बोली लगी, पोस्ट वायरल होने पर फेसबुक की निंदा | dharmpath.com

Friday , 2 May 2025

Home » विश्व » दक्षिणी सूडानी किशोरी की बोली लगी, पोस्ट वायरल होने पर फेसबुक की निंदा

दक्षिणी सूडानी किशोरी की बोली लगी, पोस्ट वायरल होने पर फेसबुक की निंदा

सैन फ्रांसिस्को, 22 नवंबर (आईएएनएस)। दक्षिणी सूडानी एक व्यक्ति द्वारा अपनी 17 साल की बेटी की बाल दुल्हन के रूप में बोली लगाए ने और उसे नीलाम करने की कोशिश वाली पोस्ट वायरल होने के बाद मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने सोशल नेटवर्किं ग साइट फेसबुक की आलोचना की है।

द इनक्यूसिटर की रिपोर्ट में गुरुवार को कहा गया कि कम से कम पांच पुरुषों ने इस नीलामी में भाग लिया और बोली लगाई, जिसमें क्षेत्र का डेपुटी जनरल भी शामिल था।

एक आदमी जिसकी आठ पत्नियां थीं, उसने यह नीलामी जीती और किशोरी के पिता को 500 गायें, दो लक्जरी कारें, दो बाइकें, एक बोट, मोबाइल फोन्स और 10,000 डॉलर की नगदी दी।

अफ्रीकनफेमिनिज्म ने बुधवार देर रात एक ट्वीट में कहा, “दक्षिणी सूडान की एक 16 साल की लड़की को फेसबुक पर सबसे ज्यादा बोली लगानेवाले एक व्यवसायी को शादी के लिए नवंबर में बेच दी गई। जबकि बोली लगाने वालों में चार अन्य भी शामिल थे, जिसमें सूडान का एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी भी था।”

फिलिप्स अनयामंग एनगोंग नाम के मानवाधिकार वकील ने लड़की की नीलामी रोकने की कोशिश की थी। उन्होंने कहा, “वायरल हुआ फेसबुक पोस्ट एक मनुष्य के बाल दुव्यर्वहार, तस्करी और नीलामी का सबसे पड़ा परीक्षण था।”

उन्होंने इसमें शामिल फेसबुक समेत सभी लोगों को जिम्मेदार ठहराने का आह्वान किया।

रिपोर्ट में कहा गया कि मानवाधिकार संगठन प्लान इंटरनेशनल दक्षिण सूडान ने लड़की की बोली लगाने के लिए सोशल मीडिया के प्रयोग की आलोचना की और इसे आधुनिक युग का दास-प्रथा करार दिया।

संगठन के दक्षिण सूडान के निदेशक जार्ज ओटिम के हवाले से कहा गया, “तकनीक का यह बर्बर उपयोग बीते दिनों की दास बाजार की याद दिलाता है। दुनिया के सबसे बड़े सोशल नेटवर्किं ग साइट पर एक लड़की को शादी के लिए आज के युग में बेच दिया गया, यह विश्वास से परे है।”

दक्षिणी सूडानी किशोरी की बोली लगी, पोस्ट वायरल होने पर फेसबुक की निंदा Reviewed by on . सैन फ्रांसिस्को, 22 नवंबर (आईएएनएस)। दक्षिणी सूडानी एक व्यक्ति द्वारा अपनी 17 साल की बेटी की बाल दुल्हन के रूप में बोली लगाए ने और उसे नीलाम करने की कोशिश वाली सैन फ्रांसिस्को, 22 नवंबर (आईएएनएस)। दक्षिणी सूडानी एक व्यक्ति द्वारा अपनी 17 साल की बेटी की बाल दुल्हन के रूप में बोली लगाए ने और उसे नीलाम करने की कोशिश वाली Rating:
scroll to top