जोहानसबर्ग, 23 फरवरी (आईएएनएस)। दक्षिण अफ्रीका के गोतेंग प्रांत में सोने की खदान में फंसे सभी 486 मजदूरों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है। हार्मनी गोल्ड माइनिंग कंपनी ने रविवार को यह जानकारी दी।
कंपनी के प्रवक्ता पैम मैकलॉयड के मुताबिक, इस दुर्घटना में कोई भी मजदूर घायल नहीं हुआ है।
दक्षिण पश्चिम जोहांसबर्ग में कार्लेटनविले के नजदीक हार्मनी गोल्ड कुसासालेथु की खदान में रविवार सुबह आग लगने से मजदूर जमीन से लगभग 2.3 किलोमीटर नीचे फंस गए थे।
कंपनी के मुताबिक, श्रमिकों के शरीर में धुआं पहुंचने या फिर उनमें निर्जलीकरण की पता लगाने के लिए उनकी जांच की जाएगी।
माना जा रहा है कि कुसासालेथु खदान के एयर कूलर की मरम्मत कार्य के दौरान यह आग लगी थी।
कंपनी ने खदान में फंसे हुए श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए विशेष प्रशिक्षित टीम की तैनाती की थी।
कंपनी के आंकड़ों के मुताबिक, कुसासालेथु खदान में दुर्घटनाएं होती रही हैं। 2014 में यहां तीन लोगों की मौत हो गई थी। 2013 की दुर्घटना में यहां दो और 2012 में चार लोगों की मौत हुई थी।