Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » पर्यावरण » दक्षिण अफ्रीका में मिला 232 कैरेट का दुर्लभ हीरा

दक्षिण अफ्रीका में मिला 232 कैरेट का दुर्लभ हीरा

a62df36bdd09d01c1302ba3b36a55d9ad5e7fd89प्रिटोरिया-| दक्षिणी अफ्रीका की मशहूर कुल्लिनन खान से दुर्लभ श्रेणी के 232 कैरेट का एक हीरा निकाला गया है। पेट्रा डायमंड कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। हीरा खनन करने वाली कंपनी ने कहा है, “यह पत्थर..अप्रत्याशित आकार का हीरा है और यह अत्यंत साफ है। यह बड़े, गुणवत्तायुक्त हीरा का सबसे बेहतरीन उदाहरण है। ऐसे ही हीरे के लिए खान जाना जाता है।”

कंपनी ने कहा है कि उसे मौजूदा वित्त वर्ष के आखिर तक हीरा के बेचे जाने की उम्मीद है।

कुल्लिनन खान को अभी तक सबसे बड़े आकार के अनगढ़ हीरा मिलने के लिए जाना जाता है। 1905 में मिले 3,106 कैरेट के हीरे को दो टुकड़ों में बांट कर ब्रिटेन के ताज में जड़ा गया था।

दक्षिण अफ्रीका में मिला 232 कैरेट का दुर्लभ हीरा Reviewed by on . प्रिटोरिया-| दक्षिणी अफ्रीका की मशहूर कुल्लिनन खान से दुर्लभ श्रेणी के 232 कैरेट का एक हीरा निकाला गया है। पेट्रा डायमंड कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। हीरा प्रिटोरिया-| दक्षिणी अफ्रीका की मशहूर कुल्लिनन खान से दुर्लभ श्रेणी के 232 कैरेट का एक हीरा निकाला गया है। पेट्रा डायमंड कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। हीरा Rating:
scroll to top