सियोल, 3 फरवरी (आईएएनएस)। दक्षिण कोरिया के एक सैनिक को अपने पांच साथियों की हत्या के मामले में मंगलवार को मौत की सजा सुनाई गई। जून 2014 में उसने अपने निहत्थे साथियों पर अंधाधुंध गोलियां बरसाई थी।
समाचार एजेंसी योनहैप के अनुसार, एक सैन्य अदालत ने सेना में हवलदार 23 वर्षीय लीम (उपनाम) को उत्तर कोरिया की सीमा के पास स्थित एक चौकी पर अपने साथियों पर एक ग्रेनेड फेंकने तथा गोलियां बरसाने के लिए मौत की सजा सुनाई है।
उसे सैन्य इकाई से एक रायफल तथा विस्फोटकों का जखीरा लेकर भागने का भी दोषी पाया गया है।
इसके दो दिनों के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया था। फैसला सुनाते हुए मुख्य न्यायाधीश ने कहा, “बैरक में निहत्थे साथियों की हत्या कर लिम ने जानबूझकर बेहद जघन्य अपराध को अंजाम दिया।”
सेना के अभियोजक ने हत्या व सेना से भागने के आरोपों के तहत पिछले महीने लिम के लिए मौत की सजा की मांग की थी। उनके मुताबिक उसने अपने निहत्थे साथियों पर जानबूझकर बेहद जघन्य अपराध को अंजाम दिया।