Sunday , 5 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » दक्षिण कोरिया, जापान के बीच सम्मेलन शुरू

दक्षिण कोरिया, जापान के बीच सम्मेलन शुरू

पार्क के कार्यालय चियोंग वा डे द्वारा जारी बयान के मुताबिक, यह द्विपक्षीय बैठक राष्ट्रपति कार्यालय ब्लू हाउस में स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग 10.05 बजे शुरू हुई और यह लगभग 90 मिनट चली।

पार्क कई बहुपक्षीय सम्मेलनों में अबे के साथ शामिल हुई हैं, लेकिन उन्होंने जापानी प्रधानमंत्री अबे के साथ कोई द्विपक्षीय बैठक नहीं की।

दोनों देशों के बीच आखिरी सम्मेलन तत्कालीन दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति ली मयूंग बक और जापानी प्रधानमंत्री योशीहिको नोडा के बीच मई 2012 में हुआ था।

दोनों देशों के बीच यह सम्मलेन चीनी प्रधानमंत्री ली केकियांग के साथ त्रिपक्षीय सम्मेलन से इतर हुआ है।

दक्षिण कोरिया की राष्ट्रपति पार्क ने ऐतिहासिक मुद्दों, खासकर ‘कंफर्ट वीमेन’ के मुद्दे पर अपना सख्त रुख बरकरार रखा है। ये ऐसी युवतियां थीं, जिन्हें 1910 से 1945 के दौरान कोरियाई प्रायद्वीप में जापान की सैन्य ताकत के उपनिवेशीकरण के दौरान सैन्य वेश्यालयों में जापानी सेना के लिए यौन दासियों के रूप में रखा गया।

दक्षिण कोरिया, जापान के बीच सम्मेलन शुरू Reviewed by on . पार्क के कार्यालय चियोंग वा डे द्वारा जारी बयान के मुताबिक, यह द्विपक्षीय बैठक राष्ट्रपति कार्यालय ब्लू हाउस में स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग 10.05 बजे शुरू हुई पार्क के कार्यालय चियोंग वा डे द्वारा जारी बयान के मुताबिक, यह द्विपक्षीय बैठक राष्ट्रपति कार्यालय ब्लू हाउस में स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग 10.05 बजे शुरू हुई Rating:
scroll to top