सियोल, 3 जुलाई (आईएएनएस)। दक्षिरण कोरिया में एक और नर्स मर्स से संक्रमित पाई गई है। यह देश में मर्स का 184वां मामला है। वह मरीज की देखभाल करते वक्त इस बीमारी के वायरस की चपेट में आ गईं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रपट के अनुसार, दक्षिण कोरिया के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 24 वर्षीया नर्स सैमसंग मेडिकल सेंटर में कार्यरत थीं, जहां मर्स पीड़ित मरीजों की देखभाल के दौरान वह भी इस गंभीर बीमारी की चपेट में आ गईं।
देश में बुधवार तक पिछले तीन दिनों में मर्स का कोई नया मामला सामने नहीं आया था, लेकिन गुरुवार और शुक्रवार को यहां मर्स के दो नए मामले सामने आए। इस घातक बीमारी से यहां अब 33 लोगों की मौत हुई है।
यहां मर्स से ठीक हो चुके सात अन्य मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे गई, जिससे ऐसे मरीजों की संख्या बढ़कर 109 हो गई है।
जिन मरीजों को मर्स के संदेह में अलग रखा गया है, उनकी संख्या में भी कमी आई है। गुरुवार को जहां ऐसे मरीजों की संख्या 2,247 थी, वहीं शुक्रवार को ऐसे मरीजों की संख्या 2,076 रही।