प्रांत के बाढ़ नियंत्रण व सूखा राहत मुख्यालय द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, बारिश ने छह शहरों में 564,000 लोगों को प्रभावित किया है, जबकि 12,500 लोग विस्थापित हुए हैं।
लुझोउ शहर के शुयोंग काउंटी में छह लोगों की मौत हो गई और कई लोगों के लापता होने की खबर है। सोमवार सुबह हुए भूस्खलन के कारण घर नष्ट हो गए और बिजली, टेलीफोन तथा सड़क व्यवस्था ध्वस्त हो गई।
तूफान से 21 करोड़ युआन का सीधा आर्थिक नुकसान हुआ है, जबकि 20,470 हेक्टेयर भूमि में लगी फसल बर्बाद हो गई।
पुलिस अधिकारी, सशस्त्र पुलिस व दमकलकर्मी लापता लोगों की तलाश कर रहे हैं।