चंडीगढ़, 21 सितम्बर (आईएएनएस)। बॉलीवुड संगीतकार विशाल ददलानी ने बुधवार को जैन मुनि तरुण सागर से मुलाकात की और उन पर किए गए व्यंगात्मक ट्वीट को लेकर उनसे माफी मांगी। ददलानी ने साथ ही कहा कि वे अब दोस्त बन गए हैं।
ददलानी ने यहां जैन मुनि के आश्रम में जाकर उनसे माफी मांगी।
सोशल मीडिया पर साझा की गई एक तस्वीर में ददलानी कान पकड़े नजर आ रहे हैं और मुनि हंसते नजर आ रहे हैं।
ददलानी ने यहां संवाददाताओं से कहा, “गुरुजी ने मेरी माफी स्वीकार कर ली है, उन्होंने मुझे माफ कर दिया है और मुझे लगता है कि हम दोनों के बीच दोस्ती हो गई है।”
उन्होंने कहा, “पिछले 10 दिनों में मैने काफी आत्मचिंतन किया है। मुझे आंखे खोलने वाला अनुभव हुआ, इसलिए मैं यहां आया हूं।”
ददलानी ने पिछले महीने जैन मुनि सागर के खिलाफ विवादस्पद टिप्पणी कर जैन समुदाय को नाराज कर दिया था। जैन मुनि दिगंबर मत से संबंध रखते हैं। उन्होंने निर्वस्त्र अवस्था में हरियाणा विधानसभा को संबोधित किया था। ददलानी ने इस पर विवादित टिप्पणी की थी। विरोध के बाद उन्होंने आम आदमी पार्टी छोड़ने के साथ-साथ सभी तरह की राजनीतिक गतिविधियां छोड़ने का ऐलान किया था।