मुंबई, 10 सितंबर (आईएएनएस)। गायक दर्शन रावल ने अपना नया ‘हैपी लव पॉप’ का नया टाइटल सॉन्ग ‘दो दिन’ जारी किया है।
इस गीत की शूटिंग पूरी एक रात प्रतिष्ठित लिबर्टी थिएटर में हुई थी, और यह वीडियो दर्शन और अकांक्षा शर्मा के बीच एक मजेदार और जोरदार प्रेम कहानी है।
यह वीडियो दिव्या पलत द्वारा निर्देशित है और श्यामक डावर डांस कंपनी ने इसकी कोरियोग्राफी की है।
दर्शन ने कहा, “मैं ‘दो दिन’ की रिलीज के लिए उत्साहित हूं। यह गीत नया है। वीडियो प्यारा है और शूटिंग का समय बेहतरीन रहा। मुझे उम्मीद है कि मेरे प्रशंसकों ने इस गीत का आनंद लिया, जितना मैंने इसे बनाने में लिया था।”
यह गीत की धुन दर्शन ने तैयार की है और कुणाल वर्मा ने इसे लिखा है।
सोनी म्यूजिक इंडिया के हेड-पॉप म्यूजिक रोहन झा ने कहा, “तेरा जिक्र’ की शानदार सफलता के बाद, हम सभी संगीत, दृश्य और स्थिति में दर्शन के एक अनदेखे पक्ष का पता लगाना चाहते थे। ‘दो दिन’ ने हमें इसका मौका दिया।”
उन्होंने कहा, “मुझे यकीन है कि दर्शन के प्रशंसक इस वीडियो और गीत को पसंद करेंगे।”