धरमशाला, 25 मार्च (आईएएनएस)। तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा ने बुधवार को सिंगापुर के दिग्गज नेता और पूर्व प्रधानमंत्री ली कुआन यू के निधन पर शोक जताया है।
शांति के नोबल पुरस्कार से सम्मानित दलाई लामा ने ली के बेटे और न्यूजीलैंड के वर्तमान प्रधानमंत्री ली सीन लूंग को लिखे एक पत्र में उनके परिवार और सिंगापुर के लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
ली को एक अनुकरणीय राष्ट्र निर्माता बताते हुए दलाई लामा ने कहा कि उन्होंने सिंगापुर को उच्च विकसित और समृद्ध देश बनाने के दृढ़ संकल्प को पूरा करने में असाधारण योगदान दिया।
उन्होंने कहा कि सिंगापुर के प्रति ली कुआन ने जो समर्पण दिखाया था, उसे बरकरार रखना ही उनके प्रति सबसे अच्छी श्रद्धांजलि होगी।