लखनऊ, 19 जनवरी (आईएएनएस)। एक केंद्रीय विश्वविद्यालय में प्रताड़ना के शिकार दलित शोधछात्र की आत्महत्या उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी (सपा) को राष्ट्रीय मुद्दा नहीं लगती। पार्टी के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव ने कहा है कि हैदराबाद विश्वविद्यालय में दलित छात्र द्वारा की गई आत्महत्या राष्ट्रीय मुद्दा नहीं है। कई राजनीतिक दल बेवजह इसको हवा दे रहे हैं।
मुरादाबाद में पांच दिवसीय पीतल महोत्सव का उद्घाटन करने के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान रामगोपाल ने कहा, “यूपी में भी ऐसी आत्महत्याएं होती रहती हैं। हर राज्य में होती हैं।”
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के हैदराबाद पहुंचने के मुद्दे पर रामगोपाल ने कहा, “वह कहीं भी जा सकते हैं और क्या कहेंगे इसका भी कोई भरोसा नहीं।”
उप्र सरकार के कामकाज को बेहतर बताते हुए रामगोपाल ने कहा कि दस्तकारी को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार की ओर से कई योजनाएं चलाई गई हैं। उन्होंने भविष्य में पीतल महोत्सव को 15 दिन तक चलाए जाने और इसे और व्यापक बनाने की बात भी कही।
मुरादाबाद को ऐतिहासिक बताते हुए रामगोपाल ने कहा कि पूरे देश में जितना निर्यात होता है, उसका 40 फीसदी पीतल मुरादाबाद में होता है। उन्होंने इस कार्य के लिए मंडलायुक्त के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि पीतल महोत्सव दस्तकारों को आपस में जोड़ने का नमूना है। इस तरह के कार्यक्रमों से दस्तकारों में आपसी समन्वय कायम होगा।