नगर पालिका परिषद अध्यक्ष साधना गुप्ता ने दादरी मेला-2016 का कार्यक्रम निश्चित करते हुए बताया कि 31 अक्टूबर से 20 नवंबर तक पशु मेला व 14 नवंबर से 4 दिसंबर तक मीना बाजार लगेगा। उन्हांेने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा का मुख्य स्नान 13/14 नवंबर को होगा।
नगरपालिका अध्यक्ष ने बताया कि दादरी मेला में चेतक प्रतियोगिता 17 नवंबर को, दंगल 19 नवंबर को, सतसंग 21 से 25 नवंबर तक, कौव्वाली 26 नवंबर को, मुशायरा 28 नवंबर को, कवि सम्मेलन 30 नवंबर को होगा।
दादरी महोत्सव दो दिसंबर तथा मेले का समापन चार दिसंबर को होगा।
नगरपालिका अध्यक्ष ने पुलिस अधीक्षक से व्यापारियों की सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है।