नई दिल्ली, 21 सितम्बर (आईएएनएस)। दाल और खाद्य तेल जैसी जरूरी चीजों की कीमतों को काबू में रखने के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को दाल, खाद्य तेल और ऑयलसीड की भंडारण सीमा 30 सितंबर, 2017 तक के लिए बढ़ा दी है।
केंद्रीय खाद्य मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि इस कदम से जमाखोरी रोकने में मदद मिलेगी।
केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने संवाददाताओं को बताया कि एक साल की लिए स्टॉक सीमा बढ़ाने का फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल के बैठक के दौरान लिया गया।
खाद्य मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि इस कदम से राज्यों को जमाखोरों से निपटने में मदद मिलेगी और जरुरी सामानों की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित होगी।
पासवान ने यह भी कहा कि केंद्र के इस फैसले से आम आदमी को राहत मिलेगी।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अब केंद्र सरकार की सहमति के साथ आयातकों, मिल मालिकों, थोक विक्रेताओं और खुदरा विक्रेताओं को जरुरत के मुताबिक दाम में नियंत्रण का आदेश दे सकती है।
दालों, खाद्य तेलों और ऑयलसीड की स्टॉक सीमा सितंबर में खत्म हो रही थी।
वहीं, खुदरा बाजार में जहां दालों की कीमतें अभी भी उच्च स्तर पर बनी हुई है, जबकि थोक बाजार में दामों में कमी आई है। देश में दालों और खाद्य तेलों का उत्पादन कम होने के कारण विदेशों से इनका आयात किया जाता है।