भोपाल, 20 अप्रैल (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के 10 साल तक मुख्यमंत्री रहे दिग्विजय सिंह के के पास कोई वाहन नहीं है। भोपाल संसदीय सीट से कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह के बारे में यह खुलासा शनिवार को लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन के दौरान उनके द्वारा दिए गए शपथ-पत्र से हुआ है।
पूर्व मुख्यमंत्री सिंह ने शनिवार को भोपाल संसदीय सीट से कांग्रेस उम्मीदवार के तौर नामांकन दाखिल किया। नामांकन के साथ पेश किए गए हलफनामे में उन्होंने बताया कि उनकी बीते वर्ष की वार्षिक आय 657,990 रुपये थी, और उनकी धर्मपत्नी अमृता सिंह की आय 696,925 रुपये थी। इसके अलावा हिंदू अभिक्त परिवार के तौर पर आय 627,546 रुपये रही।
शपथ-पत्र के अनुसार, दिग्विजय सिंह के बैक खातों में 32,57,547 रुपये और पत्नी अमृता सिंह के खाते में 39,32,852 रुपये हैं। इसके अलावा उनके पास 407,838 रुपये के विभिन्न कंपनियों के शेयर और डिवेंचर आदि हैं। उन्होंने 44,51,000 रुपये कंपनी, फर्म आदि को बतौर कर्ज दिए हैं।
दिग्विजय की बैंक में जमा राशि, जेवरात, नगदी, दिए गए कर्ज कुल मिलाककर 88,87,596 रुपये के हैं। वहीं उनकी पत्नी अमृता सिंह की सकल संपत्ति 105,85,357 रुपये है।
शपथ-पत्र में बताया गया है कि उनके नाम पर कोई वाहन नहीं है, वहीं उनकी पत्नी अमृता सिंह के पास कोरोला आस्टिस गाड़ी है। दिग्विजय को विरासत में मिली संपत्ति की बाजार कीमत 2,95,21,858 रुपये है। कर्ज 18,00,000 रुपये है। वहीं दिग्विजय से जुड़े आठ मामले विभिन्न न्यायालयों में लंबित हैं, मगर किसी भी प्रकरण में अपराध सिद्घ नहीं हुआ है।