भोपाल– केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह का मंगलवार को प्रस्तावित एक दिवसीय भोपाल दौरान निरस्त हो गया था । भोपाल दौरा निरस्त होने की वजह पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा मप्र के व्यापमं घोटाले को लेकर दिल्ली में ली गई पत्रकारवार्ता और अति विशिष्ट लोगों पर एफआईआर दर्ज करने के लिए एसआईटी को लिखे को बताया जा रहा है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय गृहमंत्री के दौरे से पूर्व उनकी सुरक्षा के लिए दल भोपाल पहुंच चुका है। पीआईबी से मिली जानकारी के मुताबिक केंद्रीय गृहमंत्री मैनिट में आयोजित एक समारोह में हिस्सा लेने के लिए मंगलवार को वायुयान से भोपाल आने वाले थे। उन्हें शाम पांच बजे कार्यक्रम में शिरकत करनी थी। इसके बाद उनका दिल्ली लौटने का कार्यक्रम था। वहीं पुलिस सूत्रों ने बताया कि उनका दौरा निरस्त हो गया है। हालांकि केंद्रीय गृहमंत्री की सुरक्षा में तैनात एसपीजी की टीम सोमवार सुबह ही भोपाल पहुंच चुकी थी। वहीं भाजपा से जुड़े दिल्ली सूत्रों ने बताया कि पूर्व मुख्मयंत्री दिग्विजय सिंह ने व्यापमं घोटाले को लेकर अति विशिष्ट लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने लिए एसआईटी चीफ को पत्र लिखा था। इसके बाद पार्टी हाईकमान में मंथन का दौर चला और आनन-फानन में कें्रदीय गृह मंत्रालय से केंद्रीय गृहमंत्री का दौरा निरस्त होने की सूचना जारी कर दी गई। हालांकि दौरा निरस्त होने को लेकर कोई अधिकारित पुष्टि नहीं हुई है। वहीं केेंद्रीय गृहमंत्री के कार्यालय से मप्र भाजपा को राजनाथ का दौरा निरस्त होने की सूचना दी गई। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने व्यापमं मामले को लेकर पत्रकारवार्ता में कहा कि एसआईटी को अन्य अति विशिष्ट लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज करना चाहिए। दिग्विजय ने दावा किया कि उनके पास जो एक्सेल सीट है, उसे हैदराबाद की सरकारी लैब से प्रमाणित करवाया गया है। इसमें पता चला है कि हार्ड डिस्क से छेड़छाड़ की है गई। कांग्रेस की मांग है कि जिस तरह से मप्र के राज्यपाल रामनरेश यादव पर एफआईआर दर्ज की गई है, उसी तरह अन्य अति विशिष्ठों के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज किया जाए।
ब्रेकिंग न्यूज़
- » पाकिस्तान को एक और झटका देने की तैयारी में भारत
- » कश्मीर टूरिज्म पर पड़ा असर, मध्य प्रदेश से 200 से ज्यादा बुकिंग रद्द
- » भोपाल स्थित भेल परिसर की आयल टंकियों में ब्लास्ट से उठीं 20 फीट ऊंची लपटें
- » गौतम गंभीर को मिली जान से मारने की धमकी
- » मंडीदीप:गेल प्लांट से गैस रिसाव, घंटों की मशक्कत के बाद कंट्रोल में आई स्थिति
- » सिंधु समझौता स्थगित, अटारी बॉर्डर बंद, पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द
- » सऊदी का दौरा बीच में छोड़ लौट रहे हैं PM मोदी
- » पहलगाम:आतंकी हमले से देश स्तब्ध
- » इंदौर में फिर कोरोना वायरस की दस्तक
- » नीमच-कार-कंटेनर की टक्कर से चार युवकों की मौत, तीन घायल