नई दिल्ली, 8 अगस्त (आईएएनएस)। स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा की तैयारियों के बीच पाकिस्तान के एक नागरिक के मध्य दिल्ली में स्थित अपने होटल के कमरे से लापता हो जाने की घटना ने दिल्ली पुलिस के लिए एक और परेशानी खड़ी कर दी है।
पर्यटक वीजा पर 22 जुलाई को दिल्ली आए मोहम्मद सलीम 26 जुलाई से दिल्ली के नबी करीम इलाके में अपने होटल के कमरे से लापता हैं। पुलिस को अभी तक इस मामले में कोई सुराग नहीं मिला है।
पुलिस उपायुक्त (मध्य) परमादित्य ने सोमवार को आईएएनएस को बताया, “26 जुलाई को पर्यटक के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई गई थी और हम उसकी तलाश कर रहे हैं।”
पुलिस अधिकारी ने कहा कि सलीम अपने होटल के कमरे से अपने सामान सहित लापता है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक, पुलिस उन लोगों की भी तलाश कर रही है, जो सलीम के दिल्ली आने के बाद उनसे मिले थे।
अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तानी नागरिक की तलाश के लिए कई टीमें गठित की गई हैं।