नई दिल्ली, 12 जुलाई (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी में आउटर रिंग रोड को वजीराबाद से जोड़ने वाला भारत का पहला असिमेट्रिकल केबल वाला सिग्नेचर ब्रिज अक्टूबर के अंत तक शुरू हो जाएगा।
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
सिसोदिया ने ट्वीट किया, “दिल्ली कैबिनेट ने सिग्नेचर ब्रिज के लिए अंतिम भुगतान के प्रस्ताव को मंजूरी दे दिया है। 96 फीसदी काम पहले ही पूरा हो चुका है। अब 31 अक्टूबर तक ब्रिज का परिचालन शुरू होने में कोई बाधा नहीं होनी चाहिए।”
संकरे वजीराबाद पुल पर एक दुर्घटना के बाद सिग्नेचर ब्रिज परियोजना को 1997 में मंजूरी मिली थी। एक स्कूली बस के यमुना नदी में गिर जाने से 22 बच्चे मारे गए थे।
अपर्याप्त धन के कारण इस पुल के निर्माण में इतने सालों की देरी हुई। यहां तक कि परियोजना की लागत 1,100 रुपये से बढ़कर 1,575 करोड़ रुपये हो गई, जो लोक निर्माण विभाग के लिए एक बड़ी चिंता का विषय बन गया। विभाग ने इस परियोजना के लिए अब तक 1,244 करोड़ रुपये जारी किए हैं।