नई दिल्ली, 22 फरवरी (आईएएनएस)। हरियाणा के जाट आंदोलन से प्रभावित मुनक नहर पर अब सेना ने नियंत्रण पा लिया है, जिसके बाद दिल्ली सरकार को उम्मीद है कि राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार शाम से जल संकट से आंशिक राहत मिल जाएगी।
आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे जाट समुदाय के प्रदर्शनकारियों ने हरियाणा में मुनक नहर पर कब्जा जमा लिया था, जिसके कारण राष्ट्रीय राजधानी में जलापूर्ति प्रभावित हुई थी।
दिल्ली के जल संसाधन मंत्री कपिल मिश्रा ने सोमवार को उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से मुलाकात के बाद कहा, “उम्मीद है कि शाम तक 25 प्रतिशत पानी दिल्ली पहुंच जाएगा। फिलहाल पानी की आपूर्ति सीमित मात्रा में की जाएगी, क्योंकि स्थिति को पूरी तरह ठीक होने में 7-10 दिन का समय लगेगा।”
मिश्रा ने बताया कि जल संकट अब भी जारी है।
उन्होंने कहा, “अभी तक समस्याएं दूर नहीं हुई हैं। हमें बेहद सावधानी से पानी का इस्तेमाल करने की जरूरत है।”
मिश्रा ने कहा कि सोमवार को लगभग 400 क्यूसेक पानी दिल्ली पहुंच जाएगा और ‘दिल्ली जल बोर्ड के सभी संयंत्रों की लगातार निगरानी की जा रही है।’