नई दिल्ली, 19 जुलाई (आईएएनएस)। दिल्ली सरकार ने बुधवार को लोगों से पक्षियों व घातक दुर्घटनाओं को रोकने के लिए चीनी मांझा नहीं खरीदन की परामर्श जारी किया। ‘चीनी मांझा’ पंतग उड़ाने वाला तेज धागा होता है।
परामर्श में कहा गया है कि राष्ट्रीय राजधानी में ‘चीनी मांझा’ व किसी दूसरे कांच, धातु व दूसरे तेज सामग्री से बने पंतग उड़ाने वाले धागे की बिक्री, उत्पादन, आपूर्ति पूरी तरह से प्रतिबंधित है।
परामर्श के अनुसार, “सिर्फ सूती धागे से पतंग उड़ाने की इजाजत है, जो किसी तरह के तेज/धातु/कांच के अवयव से मुक्त है।”
‘चीनी मांझा’ से पक्षियों व कई दोपहिया वाहन चालकों को दुर्घटना का सामना करना पड़ा है।
उपराज्यपाल अनिल बैजल ने ‘चीनी मांझा’ व दूसरे इसी तरह के पंतग के धागे को दिल्ली सरकार के प्रतिबंधित करने के प्रस्ताव को जनवरी में मंजूरी दी थी।
लोग ‘चीनी मांझा’ पर प्रतिबंध के उल्लंघन संबंधी शिकायत हेल्पलाइन संख्या 23962825 (विभागीय आयुक्त), 98719 63535 (मुख्य वन्यजीव वार्डन), 1266 (उत्तरी व दक्षिणी नगर निगम आयुक्त) व 155303 (पूर्वी दिल्ली नगर निगम आयुक्त) और 100 नंबर पर दे सकते हैं।