पूर्वात्तर रेलवे के मुख्य जनसम्र्पक अधिकारी संजय यादव ने आईपीएन को बताया कि रेलवे प्रशासन ने आगामी पर्व के अवसर पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए 04036/04035 दिल्ली-छपरा-दिल्ली एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन एक फेरा में चलाने का निर्णय लिया है।
इस निर्णय के तहत 04036 दिल्ली-छपरा स्पेशल ट्रेन 11 नवम्बर रविवार को दिल्ली से 22.50 बजे चल कर दूसरे दिन मुरादाबाद से 03.25 बजे, बरेली से 05.10 बजे, सीतापुर कैंट से 10.50 बजे, गोंडा से 13.25 बजे, बस्ती से 14.45 बजे, गोरखपुर 16.15 बजे तथा सीवान से 18.20 बजे छूटकर छपरा 19.30 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 04035 छपरा-दिल्ली स्पेशल ट्रेन 12 नवम्बर दिन सोमवार को छपरा से 23.30 बजे चल कर दूसरे दिन दिल्ली 22.00 बजे पहुंचेगी।
इस स्पेशल ट्रेन की संरचना में साधारण श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 14, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 01, तथा एस.एल.आर. के 02 कोचों सहित कुल 21 कोच लगाए जाएंगे।