नई दिल्ली, 16 जून (आईएएनएस)। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फ्रेंचाइजी दिल्ली डायनामोज एफसी ने गुरुवार को अपने स्पेनिश गोलकीपर टोनी डोबलास को टूर्नामेंट के तीसरे संस्करण के लिए अपने साथ बनाए रखने का फैसला किया है।
डोबलास ने बीते दो सीजन में दिल्ली के लिए शानदार काम किया है। डोबलास ने दिल्ली लिए 12 मैच खेले हैं।
चोट की समस्या के बाद भी डोबलास ने खुद को फिट बनाए रखा और मुख्य कोच रोबटरे कार्लोस तथा टीम की अपेक्षाओं पर खरे उतरे।
डोबलास ने कहा, “मैं दिल्ली के साथ फिर से जुड़कर खुश हूं। मैं नए सिरे से शुरुआत के लिए तैयार हूं और अपनी टीम को शत-प्रतिशत देने का प्रयास करूंगा।”