Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 दिल्ली पहुंचेगा विश्व आर्किटेक्चर महोत्सव | dharmpath.com

Friday , 9 May 2025

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » दिल्ली पहुंचेगा विश्व आर्किटेक्चर महोत्सव

दिल्ली पहुंचेगा विश्व आर्किटेक्चर महोत्सव

नईदिल्ली, 10 मार्च (आईएएनएस)। विश्व आर्किटेक्चर महोत्सव की भारत यात्रा के तहत देश की राजधानी में 11 मार्च को 65 देशों के 350 से अधिक आश्चर्यजनक आर्किटेक्चर तस्वीरें और डिजाइन प्रदर्शित किए जाएंगे। आयोजकों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

यह प्रदर्शनी विश्व आर्किटेक्चर महोत्सव के तहत भारतीय आर्किटेक्टों को वैश्विक आर्किटेक्चर डिजाइन दिखाने के लिए भारत के 16 शहरों की यात्रा का एक हिस्सा है।

यह डिजाइन यात्रा पहले ही जयपुर, चंडीगढ़ और इंदौर में प्र्दशनियां आयोजित कर चुकी है और अहमदाबाद, मुंबई, कोच्चि, हैदराबाद, कोलकाता के साथ अन्य भारतीय शहरों में पहुंचेगी।

कार्यक्रम आयोजक ग्रीनप्लाई इंडस्ट्रीज के प्रमुख (कंट्री हेड) विनीत कुमार तिवारी ने बताया, “भारत में इस यात्रा का मकसद मौलिकता की सराहना के लिए देश के महात्वाकांक्षी और अभ्यासरत आर्किटेक्चरों की मदद करना है। यहां आधुनिक आर्किटेक्चर बनाने के लिए विरासत से परे सोचने की जरूरत है।”

उन्होंने कहा, “हमें लगता है कि आर्किटेक्ट और छात्र समुदाय अंतर्राष्ट्रीय डिजाइनों और आर्किटेक्चर के बहुत ग्रहणशील हैं।”

महोत्सव में वियतनाम के ‘द चैपल’,नार्वे की द कार्व, चीन के स्प्लिट हाउस, न्यूजीलैंड के ड्यून हाउस और आस्ट्रेलिया के लिबर्टी प्लेस की डिजाइनों की तस्वीरें भी शामिल होंगी।

दिल्ली पहुंचेगा विश्व आर्किटेक्चर महोत्सव Reviewed by on . नईदिल्ली, 10 मार्च (आईएएनएस)। विश्व आर्किटेक्चर महोत्सव की भारत यात्रा के तहत देश की राजधानी में 11 मार्च को 65 देशों के 350 से अधिक आश्चर्यजनक आर्किटेक्चर तस्व नईदिल्ली, 10 मार्च (आईएएनएस)। विश्व आर्किटेक्चर महोत्सव की भारत यात्रा के तहत देश की राजधानी में 11 मार्च को 65 देशों के 350 से अधिक आश्चर्यजनक आर्किटेक्चर तस्व Rating:
scroll to top