नई दिल्ली, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)। दिल्ली सरकार के लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने सूचना का अधिकार(आरटीआई) के तहत दाखिल आवेदनों और प्रथम अपीलों को जल्द से जल्द निपटाने का निर्देश अपने अधिकारियों को दिया है।
यह निर्देश पिछले सप्ताह हुई एक बैठक में दिया गया था, जिसकी अध्यक्षता पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता उमेश चंद्रा मिश्रा ने की थी। यह जानकारी रविवार को सार्वजनिक किए गए बैठक के विवरण से सामने आई है।
बैठक के विवरण के अनुसार, “यह सूचित किया गया कि पीडब्ल्यूडी के ऑनलाइन आरटीआई पोर्टल पर लोक सूचना अधिकारी के जवाब का इंतजार कर रहे बड़ी संख्या में आरटीआई आवेदन लंबित हैं। इसी तरह, प्रथम अपील का निस्तारण भी एफएए(प्रथम अपीली अधिकारियों) के समक्ष लंबित हैं।”
अगस्त में पीआईओ/एपीआईओ के लिए आरटीआई पोर्टल को समझने और कार्यविधि की जानकारी के लिए एक प्रशिक्षण सत्र भी आयोजित किया गया था।