Saturday , 18 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » दिल्ली पुलिस तोमर के साथ बिहार पहुंची (लीड-1)

दिल्ली पुलिस तोमर के साथ बिहार पहुंची (लीड-1)

भागलपुर/मुंगेर, 12 जून (आईएएनएस)। फर्जी डिग्री के मामले में गिरफ्तार दिल्ली के पूर्व मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर के प्रमाणपत्रों की जांच के लिए दिल्ली पुलिस तोमर के साथ शुक्रवार को बिहार के मुंगेर पहुंची और यहां के विश्वनाथ सिंह विधि कॉलेज जाकर नामांकन रजिस्टर व अन्य दस्तावेजों की जांच पड़ताल की। इस दौरान तोमर से भी पूछताछ की गई।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस की एक टीम ने गुरुवार को संस्थान से जो साक्ष्य जुटाए थे, उसी के आधार पर तोमर से पूछताछ की गई। इस दौरान कॉलेज के प्राचार्य आऱ क़े मिश्रा और अन्य कर्मचारी भी मौजूद थे।

सूत्रों के अनुसार, तोमर को कॉलेज के पुस्तकालयों तथा कई अन्य कमरों की भी पहचान कराई गई। कॉलेज में हस्ताक्षर का नमूना और फोटोयुक्त दस्तावेज नहीं होने के कारण साक्ष्य जुटाने के लिए पुलिस भागलपुर स्थित तिलका मांझी विश्वविद्यालय रवाना हो गई। यहां पुलिस परीक्षा प्रवेश पत्र, प्रोविजनल सर्टिफिकेट पंजीकृत सहित अन्य कागजातों को जुटाने का प्रयास करेगी। कॉलेज से कई दस्तावेज की फोटो कॉपी भी पुलिस अपने साथ ले गई है।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली पुलिस तोमर को लेकर गुरुवार देर शाम भागलपुर पहुंची थी। टीम में शामिल अधिकारी ने विश्वनाथ सिंह विधि कॉलेज के प्राचार्य से मुलाकात की थी और तोमर से संबंधित कई जानकाारी हासिल की। इस क्रम में पुलिस की एक टीम विश्वविद्यालय के कुलपति रमाशंकर दूबे से भी बात की।

दिल्ली पुलिस ने हालांकि इस संबंध में पत्रकारों को कुछ भी जानकारी देने से इनकार कर दिया। संस्थान के नामांकन पंजी के अनुसार, तोमर ने वर्ष 1994 में मुंगेर के विश्वनाथ सिंह विधि संस्थान में दाखिला लिया था।

सूत्रों के अनुसार, पुलिस विश्वविद्यालय के कुछ कर्मचारियों से भी पूछताछ कर सकती है।

दिल्ली पुलिस तोमर के साथ बिहार पहुंची (लीड-1) Reviewed by on . भागलपुर/मुंगेर, 12 जून (आईएएनएस)। फर्जी डिग्री के मामले में गिरफ्तार दिल्ली के पूर्व मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर के प्रमाणपत्रों की जांच के लिए दिल्ली पुलिस तोमर भागलपुर/मुंगेर, 12 जून (आईएएनएस)। फर्जी डिग्री के मामले में गिरफ्तार दिल्ली के पूर्व मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर के प्रमाणपत्रों की जांच के लिए दिल्ली पुलिस तोमर Rating:
scroll to top