नई दिल्ली, 28 सितम्बर (आईएएनएस)। पुलिस ने यहां बुधवार सुबह एक मुठभेड़ में 25 वर्षीय एक अपराधी को मार गिराया, लेकिन कार में बैठे उसके दो अन्य साथी भागने में सफल हो गए।
मृतक की पहचान अभिषेक के रूप में हुई है।
पुलिस के मुताबिक, पश्चिमी दिल्ली के उत्तम नगर इलाके में तड़के लगभग चार बजे एक पुलिस कांस्टेबल ने एक कार को रोकने की कोशिश की, जिसमें तीन लोग सवार थे। लेकिन कार में सवार लोगों ने गोलीबारी शुरू कर दी।
पुलिस उपायुक्त एम.एन तिवारी ने आईएएनएस से कहा,”मुठभेड़ में एक व्यक्ति मारा गया।”