नई दिल्ली, 20 अक्टूबर (आईएएनएस)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उस सर्वे का हवाला देते हुए दिल्ली पुलिस और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) को आम आदमी पार्टी (आप) सरकार के अधीन करने का आग्रह किया, जिसमें दिल्ली पुलिस को ‘सर्वाधिक भ्रष्ट’ कहा गया है।
केजरीवाल ने आश्वासन दिया कि अगर ऐसा होता है तो उनकी सरकार ‘एक साल में सब ठीक कर देगी।’
आप संयोजक ने ट्विटर पर लिखा, “मोदी जी, जिद छोड़िए। हमारे साथ मिलकर काम करिए और एसीबी व दिल्ली पुलिस को हमारे अधीन कर दीजिए। हम एक साल में सारी चीजें ठीक कर देंगे।”
केजरीवाल ने सीएमएस-इंडिया करप्शन स्टडी (सीएमएस-आईसीएस) द्वारा किए गए सर्वेक्षण का हवाला देते हुए कहा, “सीएमएस सर्वेक्षण में चौंकाने वाले नतीजे सामने आए हैं। सर्वेक्षण में दिल्ली पुलिस (मोदीजी और उनके उपराज्यपाल के अधीन) को सर्वाधिक भ्रष्ट बताया गया है। मोदीजी की क्षमताओं एवं इरादों पर सीधा हमला है।”
आप नेता ने कहा कि आप सरकार के राज में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भ्रष्टाचार का ग्राफ घटा है।
केजरीवाल ने कहा, “यह आप सरकार की नीयत और प्रशासन क्षमता साबित करता है।”
आप नेता दिलीप पांडे ने इस पर कहा है कि सर्वे के मुताबिक, दिल्ली पुलिस सर्वाधिक भ्रष्ट एजेंसियों में से एक और सबसे ज्यादा रिश्वतखोर है।
दिल्ली पुलिस आयुक्त बी.एस. बस्सी से सवाल दागते हुए पांडे ने कहा, “इन निष्कर्षो पर बस्सी की क्या प्रतिक्रिया है?”
पांडे ने कहा कि दिल्ली पुलिस भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के संगठन की तरह काम कर रही है और बस्सी ‘भाजपा के प्रवक्ता’ की भूमिका निभा रहे हैं।
पांडे ने कहा, “बस्सी के कुछ अनिवार्य दायित्व हैं जिनका वे निर्वाह नहीं कर पाए हैं इसलिए वे दिल्ली सरकार के खिलाफ एक राजनेता की तरह बोलते हैं।”
एक अन्य आप नेता राघव चड्ढा ने कहा कि दिल्ली की कानून व्यवस्था में काफी गिरावट आई है।
चड्ढा के मुताबिक, “यह सर्वे दर्शाता है कि दिल्ली में लोग सुरक्षित महसूस नहीं करते। मोदी को एक साल के लिए दिल्ली पुलिस हमें सौंप देनी चाहिए और हम सब कुछ ठीक कर देंगे।”
यह लगातार दूसरा दिन है जब केजरीवाल ने सार्वजनिक तौर पर दिल्ली पुलिस पर नियंत्रण की मांग की है।
अधिकार क्षेत्र से संबंधित मुद्दों पर आप और केंद्र सरकार के बीच कई महीनों से आपस में ठनी हुई है। केजरीवाल और आप सरकार ने कई मौकों पर दिल्ली पुलिस को निशाना बनाया है।