नई दिल्ली, 26 फरवरी (आईएएनएस)। दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की एक बस यहां मंगलवार को एक तेज रफ्तार ट्रक से टकरा गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हो गए।
आईटीओ में दिल्ली पुलिस मुख्यालय के पास रात करीब 3.15 बजे के आसपास यह हादसा हुआ।
पुलिस उपायुक्त एम.एस. रंधावा ने कहा, “ट्रक चालक अपने केबिन में फंस गया था और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।”
डीटीसी की लो फ्लोर बस आनंद विहार से उत्तम नगर जा रही थी।