नई दिल्ली, 18 मार्च (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी के आईएनए स्थित दिल्ली हाट में 15 दिवसीय बिहार उत्सव-2017 के तीसरे दिन शनिवार को बिहार की जूट के बने घरेलू सामान और नक्काशी की कला ने दिल्ली वालों को खास तौर से आकर्षित किया।
बिहार के 105वां स्थापना दिवस के अवसर पर दिल्ली में बिहार उत्सव 2017 का आयोजन बिहार सरकार के उद्योग विभाग की ओर से उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान पटना द्वारा 16 से 31 मार्च तक मनाया जा रहा है। बिहार स्थापना दिवस का यह कार्यक्रम बिहार की संस्कृति, परंपरा, कला, पर्यटन को दर्शाता है।
दिल्ली हाट में हैंडीक्राफ्ट एंड हैंडलूम के 50 स्टॉल लगाए गए हैं। इसके अलावा बिहारी व्यंजन के कई सारे स्टॉल यहां लगाए गए हैं। खाने के शौकीन लोग मिस्टर लिट्टीवाला के यहां लिट्टी खा सकते हैं और बिहार की रसोई नाम से मशहूर स्टॉल पर जाकर बिहार में बनने वाले घरेलू सामान खरीद सकते हैं। यहां से विभिन्न प्रकार के सत्तू, चिप्स, चावल, आटा आदि खरीद सकते हैं।
बिहार उत्सव-2017 का विधिवत उद्घाटन 25 मार्च को किया जाएगा।
बिहार उत्सव में हस्तकरघा एवं हस्तशिल्प के उत्कृष्ट सामानों की बिक्री एवं सह-प्रदर्शनी का आयोजन 31 मार्च तक होगा। कार्यक्रम को खास बनाने के लिए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति 22 से 25 मार्च तक की जाएगी।
हर स्टॉल पर कुछ न कुछ ऐसा है जो आपको अपनी ओर आकर्षित जरूर करेगा। इस बार भागलपुरी सिल्क, बसमन बीघा के चादर, मधुबनी पेंटिंग, सीकी के उत्पाद, काष्ठ मूर्ति व जूट के बने सामान के आकर्षक स्टॉल लगाए गए हैं।