नई दिल्ली, 23 अक्टूबर (आईएएनएस)। पुलिस ने रविवार को एक अवैध जुआघर भंडाफोड़ कर 36 लोगों को गिरफ्तार कर लिया और करीब 1.37 करोड़ रुपये मूल्य के टोकन जब्त किए।
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दक्षिणी दिल्ली के नेब सराय स्थित जुआघर पर छापा मारा।
पुलिस उपायुक्त ईश्वर सिंह ने कहा, “खिलाड़ी, टेबल अटेंडेंट, संचालक सहित कुल 36 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली जुआ अधिनियम और दिल्ली आबकारी अधिनियम के तहत दो अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं।”
पुलिस ने 11 लक्जरी कारें और कई शराब की बोतलें जब्त की हैं। परिसर के मालिक हरनेंद्र कौशिक और जुआघर के संचालक कुणाल चंद्रा की तलाश शुरू की गई है।
ईश्वर सिंह ने कहा, “हम अदालत से यह अनुरोध करने जा रहे हैं कि जुआघर के लिए इस्तेमाल किए जा रहे परिसरों को दिल्ली जुआ अधिनियम के तहत सील कर दिया जाए।”