नई दिल्ली, 29 अक्टूबर (आईएएनएस)। दिल्ली में रेल पटरियों को पार करते समय एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आकर तीन लोगों की मौत हो गई।
उत्तर रेलवे के प्रवक्ता दीपक कुमार ने कहा, “यह घटना सुबह करीब 7.15 बजे उस समय हुई जब वे नांगलोई के पास रेलवे पटरी पार करने की कोशिश कर रहे थे और बीकानेर-दिल्ली एक्सप्रेस की चपेट में आ गए।”
सरकारी रेलवे पुलिस और दिल्ली पुलिस के साथ रेलवे सुरक्षा बल इस मामले की जांच कर रही है।