Monday , 20 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » मनोरंजन » दिल्ली में ‘द ग्रब फेस्टिवल’ 3 अप्रैल से

दिल्ली में ‘द ग्रब फेस्टिवल’ 3 अप्रैल से

नई दिल्ली, 27 मार्च (आईएएनएस)। खाने-पीने के शौकीन राजधानी दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम लॉन में तीन से पांच अप्रैल तक होने वाले पहले ‘द ग्रब फेस्ट’ में एक अनूठे जायके का अनुभव लेने को तैयार रहे हैं।

इस तीन दिवसीय पाकोत्सव में लोगों को शहर के रेस्तरांओं और कैफे का मिला-जुला जायका मिलेगा।

द ग्रब फेस्ट के आयोजन का उद्देश्य शहरभर के खाने-पीने के शौकीनों को एक छत के नीचे लाना है।

इसमें खाने-पीने की चीजों के अलावा अभिनेता-हास्यकलाकार वीर दास की विशेष प्रस्तुति और हरि एवं सुखमणि, साइनाइड, ऋषभ जोशी और डीजे सर्टेक की संगीतपूर्ण प्रस्तुतियां आकर्षकण का मुख्य केंद्र होंगी।

द ग्रब फेस्ट अमन कुमार, अरुण जैन, चैतन्य माथुर और मणि सिंह चीमा सरीखे युवा उद्यमियों का आइडिया है। इन सभी लोगों में खानपान के प्रति एक खास जुनून है। ये फेस्टिवल के जरिए भारतीय व्यंजनों के बेहतरीन जायकों को पेश करना चाहते हैं।

इस पाकोत्सव में रॉयल चाइना, युनाइटेड कॉफी हाउस, स्मोकीज, फीओ, टाउन हॉल, खान चाचा, स्विच, एनवाईसी पाई, काठीज और शिव सागर जैसे रेस्तरां प्रतिभाग कर रहे हैं।

दिल्ली में ‘द ग्रब फेस्टिवल’ 3 अप्रैल से Reviewed by on . नई दिल्ली, 27 मार्च (आईएएनएस)। खाने-पीने के शौकीन राजधानी दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम लॉन में तीन से पांच अप्रैल तक होने वाले पहले 'द ग्रब फेस्ट' में एक नई दिल्ली, 27 मार्च (आईएएनएस)। खाने-पीने के शौकीन राजधानी दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम लॉन में तीन से पांच अप्रैल तक होने वाले पहले 'द ग्रब फेस्ट' में एक Rating:
scroll to top