नई दिल्ली, 17 जनवरी (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार की सुबह सर्द व धुंधभरी रही। राजधानी का न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत तापमान से तीन डिग्री कम है और वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ की श्रेणी में दर्ज की गई।
नई दिल्ली, 17 जनवरी (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार की सुबह सर्द व धुंधभरी रही। राजधानी का न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत तापमान से तीन डिग्री कम है और वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ की श्रेणी में दर्ज की गई।
भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, “सुबह शहर में हल्के से मध्यम कोहरा छाया रहा और सफदरगंज में 8.30 बजे दृश्यता 400 मीटर दर्ज की गई।”
उन्होंने कहा कि दिन में आसमान साफ रहेगा। और सुबह आद्र्रता 100 फीसदी दर्ज की गई।
वायु गुणवत्ता और मौसम पूर्वानुमान एवं अनुसंधान प्रणाली (सफर) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी की समग्र वायु गणवत्ता ‘बहुत खराब’ की श्रेणी में दर्ज की गई और वायु गुणवत्ता सूचकांक 346 रहा।
राजधानी का अधिकतम तापमान बुधवार को औसत से एक डिग्री ऊपर 21.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।