वाशिंगटन, 24 अक्टूबर (आईएएनएस)। द अमेरिकन एसोसिएशन ऑफ फिजिशियन्स ऑफ इंडियन ऑरिजिन (एएपीआई) नई दिल्ली में एक से तीन जनवरी को अपने 10वें वैश्विक स्वास्थ्य सम्मेलन (जीएचएस) का आयोजन करेगा। इसमें भारत में महिलाओं के स्वास्थ्य और गैर-संचारी रोगों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।
वाशिंगटन, 24 अक्टूबर (आईएएनएस)। द अमेरिकन एसोसिएशन ऑफ फिजिशियन्स ऑफ इंडियन ऑरिजिन (एएपीआई) नई दिल्ली में एक से तीन जनवरी को अपने 10वें वैश्विक स्वास्थ्य सम्मेलन (जीएचएस) का आयोजन करेगा। इसमें भारत में महिलाओं के स्वास्थ्य और गैर-संचारी रोगों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।
एएपीआई अध्यक्ष डॉ. सीमा जैन के मुताबिक दो जनवरी को भारत के लिए प्रथम आघात और मस्तिष्क चोट से संबंधित दिशा-निर्देश जारी करने की भी योजना है।
जैन के मुताबिक, इन दिशा-निर्देशों को जारी करने के लिए स्वास्थ्य मंत्री जे. पी. नड्डा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया जाएगा।
जैन ने कहा कि यह 10वां सम्मेलन अंतर्राष्ट्रीय भारतीय प्रवासियों की शक्ति के दोहन के जरिए भारत में नवीनतम, प्रभावशाली और सस्ती स्वास्थ्य सेवाओं को भारत में लाने के लिए बेहद प्रभावशाली और महत्वपूर्ण साबित होगा।
जैन ने कहा, “भारत और अमेरिका दोनों में स्वास्थ्य सेवाओं में बदलते तौर-तरीकों और आंकड़ों के मद्देनजर एएपीआई, जीएचएस 2016 के अपने ध्येय और दृष्टिकोण पर नए सिरे से ध्यान केंद्रित कर रहा है।”
जैन के मुताबिक, भारत में स्वास्थ्य सेवाओं को प्रभावशाली बनाने के लिए एएपीआई स्थानीय सहयोगियों के साथ समन्वय करना चाहेगा।
विदेशी मंत्री सुषमा स्वराज दो जनवरी को एएपीआई की पहली वीमेन्स लीडरशिप फोरम की मुख्य अतिथि होंगी।
भारत में महिला नेताओं की भूमिका पर चर्चा करने के लिए कई प्रमुख महिला नेताओं को आमंत्रित किया जाएगा, जो अपने संघर्ष, चुनौतियों और सफलता के व्यक्तिगत उदाहरण साझा करेंगी।