नई दिल्ली, 18 अप्रैल (आईएएनएस)। दिल्ली मेट्रो ने शनिवार को अपने कर्मचारियों के बीच खेल और एडवेंचर को बढ़ावा देने के लिए मेट्रो एडवेंचर क्लब (एमएसी) शुरू किया।
यह कार्यक्रम ‘विश्व विरासत दिवस’ के मौके पर दिल्ली वॉक्स के संयोजन से आयोजित किया गया, जो राष्ट्रीय राजधानी में कई विरासतों और दर्शनीय स्थलों पर घूमने आने वालों के लिए मार्गदर्शक दौरा आयोजित करती है।
पुरानी दिल्ली के चावड़ी बाजार से चांदनी चौक इलाके तक का दौरा आयोजित किया गया, जिसमें भाग लेने वालों ने जामा मस्जिद, लाल किला, गौरी शंकर मंदिर, गुरुद्वारा सीस गंज साहिब सहित सुप्रसिद्ध पराठे वाली गली का दौरा किया।
दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) के प्रबंध निदेशक मंगू सिंह ने वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में इस दौरे को औपचारिक रूप से हरी झंडी दिखाई और खुद भी दौरे का हिस्सा बने।
एक बयान में कहा गया है, “यह हमारे कर्मचारियों के बीच खेल और एडवेंचर की गतिविधियों को बढ़ावा देने का एक प्रयास है। हम दिल्ली के सभी क्षेत्रों में निर्माण से जुड़ी गतिविधियां आयोजित कर रहे हैं और इस तरह के दौरे का उद्देश्य कर्मचारियों के बीच हमारी समृद्ध संस्कृति और विरासत के प्रति जागरूकता फैलाना है।”
इस दौरे के तहत अगले महीने क्लब के सदस्यों के लिए यमुनोत्री और गंगोत्री का दौरा भी प्रस्तावित है।