नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो ने मंगलवार को अपने संचालन का 11वां साल पूरा कर लिया. इसका संचालन 24 दिसंबर 2002 को शुरू हुआ था. दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन (डीएमआरसी) के कारपोरेट कम्युनिकेशन के कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने कहा, “हमने शाहदरा और तीस हजारी के बीच 8.5 किलोमीटर के नेटवर्क के साथ संचालन शुरू किया. इस मार्ग में छह स्टेशन थे. उद्घाटन प्रधानमंत्री ने किया था.”
दयाल ने कहा कि आज दिल्ली में मेट्रो रोज 70 हजार किलोमीटर की यात्रा करती है और इस पर रोज 23 लाख से अधिक लोग सफर करते हैं.
उन्होंने कहा, “दिसंबर 2002 में एक लाख यात्रियों ने मेट्रो से यात्रा की और हाल में आठ अगस्त को 25 लाख यात्रियों ने मेट्रो से यात्रा की. हमें इस आंकड़े पर गौरव है.”
उन्होंने बताया कि अक्टूबर 2012 से दिल्ली मेट्रो रेलगाड़ियों में पहला कोच महिलाओं के लिए आरक्षित कर दिया गया है.