नई दिल्ली, 29 मार्च (आईएएनएस)। सस्ती विमान सेवा प्रदान करने वाली कंपनी स्पाइसजेट ने गुरुवार को कहा कि वह एक मई 2018 से नई दिल्ली और लेह के बीच रोजाना सीधी उड़ान की सेवा शुरू करेगी।
कंपनी के मुताबिक, नई दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी हवाई अड्डा के टर्मिनल 1 डी से लेह के लिए विमान सेवा का संचालन होगा।
एयरलाइन ने एक बयान में बताया कि स्पाइसजेट के देशभर के नेटवर्क में लेह 46वां स्थान होगा जो जहां स्पाइसजेट की विमान सेवा का संचालन शुरू होने जा रहा है।
स्पाइसजेट ने एक निश्चित अवधि के लिए एक तरफ का विमान यात्रा किराया 3,999 रुपये और वापसी समेत 7,799 रुपये रखने की घोषणा की है। यह पहले आओ, पहले सेवा पाओ के आधार पर होगा।
एयरलाइन ने कहा कि वह बोइंग 737-700 विमान का इस मार्ग पर सेवा में उपयोग करेगा।